बांका. बिहार महादलित विकास मिशन की योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की विभिन्न पंचायतों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र अनुमंडल कार्यालय में वितरित की गयी. यह नियोजन पत्र एसडीएम राजकुमार के द्वारा आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में नवचयनित विकास मित्रों को प्रदान किया गया. मौके पर एसडीएम ने महादलित समुदाय के सर्वांगीण विकास में विकास मित्रों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें ईमानदारी व समर्पण भाव से कार्य करने की बात कहीं. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित यह पहल महादलित वर्ग की सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक प्रगति को गति देने के उद्देश्य से चलायी जा रही है, ताकि पंचायत स्तर पर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

