19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेला मैदान में जगह–जगह गड्ढे, समतलीकरण कार्य नहीं हुआ शुरू

अंग क्षेत्र के ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की सुगबुगाहट तेज हो गयी है.

बौंसी. अंग क्षेत्र के ऐतिहासिक व धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. जिला प्रशासन के द्वारा मेला के बंदोबस्ती के लिए टेंडर प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गयी है. लेकिन इसके बावजूद मेला मैदान की स्थिति इन दिनों चिंताजनक बनी हुई है. मेला मैदान में जगह–जगह गड्ढे हैं और अब तक समतलीकरण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जिस कारण आगामी मेला आयोजन की तैयारी भी प्रभावित हो सकती है. जानकारी के अनुसार, हर साल मेले से पहले मैदान को समतल करने और बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम किया जाता है, लेकिन इस बार प्रशासनिक तैयारी धीमी दिख रही है. केवल कृषि विभाग के द्वारा मुनेश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी में सब्जियां और फूलों के पौधे लगाने का कार्य आरंभ किया गया है. मैदान की मिट्टी उखड़ी हुई है, कई स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं और बारिश होने की स्थिति में यहां पानी भरने का खतरा भी बना रहता है. स्थानीय व्यापारियों और आसपास के निवासियों ने बताया कि मेले में दूर–दूर से लोग आते हैं, लेकिन इस बार मैदान की हालत देखकर लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि यदि जल्द ही समतलीकरण का काम शुरू नहीं हुआ, तो उन्हें दुकानों की व्यवस्था करने में कठिनाई होगी और मेले का स्वरूप भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि कुछ प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि समतलीकरण का कार्य जल्द शुरू कराया जायेगा. परंतु अभी तक किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की गयी है. दूसरी ओर, आम जनता का कहना है कि हर साल की तरह आख़िरी समय पर काम शुरू करना उचित नहीं है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द मैदान को समतल कर मेले की उचित तैयारी सुनिश्चित की जाए, ताकि दूर–दराज़ से आने वाले आगंतुकों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel