चांदन. दुर्गा पूजा को लेकर चांदन थाना परिसर में शांति समित की बैठक थानाध्यक्ष राज रतन की अध्यक्षता में हुई. नए थाना अध्यक्ष राज रतन ने लोगों से परिचय लेते हुए क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था के संधारण में सकारात्मक सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत थाना को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. थानाध्यक्ष ने लोगों से अपील किया कि अफवाहों से बचें और सभी समुदायों के लोगों के बीच आपसी समन्वय बनाए रखें. इस मौके पर चांदन मुखिया अनिल कुमार, सरपंच राकेश कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, प्रियचंद्र आजाद, गोविंद यादव, बैजनाथ यादव, वसीम शेख, मासूक अंसारी, अकबर अली, आदित्य पोद्दार, बिरनियां सरपंच प्रतिनिधि अशोक ठाकुर, जीविका सीएम कविता देवी, मंजू देवी, गीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

