28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परवीन भांड जाति की बनी आइकॉन, जिले में जाति की पहली छात्रा कर रही स्नातक

भांड परिवार से जुड़े परवीन खातून ने शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से कदम बढ़ाया है

सुभाष बैद्य, बांका. जिले में भांड ( भट्ट ) जाति में साक्षरता प्रतिशत बहुत ही कम है. बावजूद शहर के इस समुदाय की अलीगंज निवासी परवीन शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन उभरी है. भांड परिवार से जुड़े परवीन खातून ने शिक्षा के क्षेत्र में मजबूती से कदम बढ़ाया है. जानकारी के अनुसार परवीन के पिता मो. तबरेज दर्जी का काम कर रहे हैं. जबकि माता खुशबू बेगम अभी भी अपने पारंपरिक पेशे से जुड़े हुए हैं. लेकिन दोनों ने मिलकर अपनी पुत्री को शिक्षित करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. परवीन 2022 में मैट्रिक पास कर वर्तमान में पीबीएस कॉलेज में बीए पार्टी वन में अध्ययन कर रही है. इसके अलावा कंप्यूटर कोर्स भी कर चुकी है. इनकी इच्छा शिक्षिका बनकर समाज के लोगों को शिक्षित करने की है. बताया यह भी जा रहा है कि इस जाति में पूरे जिले में अभी तक एक भी छात्रा ने मैट्रिक पास नहीं की है. यह पहली लड़की है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपने समाज को आइना दिखाने का काम की है. इन्हें देख मुहल्ले के कई परिवार अपने बच्चें को अब स्कूल भेजने लगे हैं. फिलवक्त परवीन इस जाति की आइकॉन बनी हुई है. समाज को इनकी उपलब्धि से गर्व है. परवीन बताती है कि मैट्रिक पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से 25 हजार रुपये राशि मिली है. जिले में इस जाति की आबादी अन्य जातियों के अपेक्षा बहुत ही कम है. जिले के गिने चुने प्रखंडों में है इनकी आबादी- शहर के बीचोंबीच अलीगंज में इस समुदाय की करीब 10-15 घर की आबादी है. इसके अलावे जिले के कटोरिया, अमरपुर, बाराहाट व धौरेया प्रखंडों में भी गिने चुने लोग मौजूद हैं. जो अभी भी अपने पारंपरिक स्वांग, नाटक, गायन, वादन, हास्य आदि कला से जुड़े हुए हैं. लेकिन इसमें से अधिकतर लोग अब पारंपरिक पेशे को छोड़कर घरेलू सामान की कारीगरी व अन्य व्यवसाय से जुड़ रहे हैं. लेकिन इस समुदाय के अधिकतर महिलाएं अपने पारंपरिक कारोबार से जुड़े हुए हैं. शादी, जन्मोत्सव आदि समारोह में पहुंचकर अपनी कला के बदौलत उपहार लेकर अपनी जीविका चला रहे हैं. जिसमें पुरुष सदस्य भी इनकी मदद करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें