27.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक रही हंगामेदार, विभिन्न मुद्दों पर हुई तीखी बहस

पंसस की बैठक रही हंगामेदार, विभिन्न मुद्दों पर हुई तीखी बहस

प्रतिनिधि, पंजवारा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख खुशबु कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मौजूद सदस्यों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं में हो रही धांधली को लेकर आवाज उठायी. प्रखंड स्तरीय कई विभागों के कार्य प्रणाली पर चर्चा की गयी. पूरे बैठक में बिजली, राशन, फसल क्षति बीमा योजना, पीएचईडी सहित अन्य विभागों का मुद्दा छाया रहा. बैठक में एसएफसी गोदाम से देर रात तक अनाज उठाव और माप-तौल के बिना जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्यान्न दिये जाने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी. सभी ने एक सुर में गोदाम प्रबंधन पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाये और गोदाम की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए विशेष टीम गठित करने की मांग की. प्रतिनिधियों ने कहा कि गोदाम से अनाज वितरण के दौरान पारदर्शिता नहीं बरती जा रही है और देर रात तक बिना माप-तौल के वितरण किया जा रहा है. इस पर उपस्थित अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिलाया. वहीं रोजगार सेवक और पंचायत सचिव पर भी लगे आरोप पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान ने रोजगार सेवक की कार्यशैली पर सवाल उठाये. कहा कि पंचायत सेवक क्षेत्र में भ्रमण नहीं करते, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. उन्होंने तत्काल स्थानांतरण की मांग की. वहीं खड़िहारा पंचायत के मुखिया ने पंचायत सचिव नारायण मिश्र पर बिना सूचना के चेक पर हस्ताक्षर और ओटीपी लेकर कार्य संपन्न करने का आरोप लगाया. पीएचईडी और बिजली विभाग को भी निशाने पर लिया. औरिया व महुआ पंचायत के सदस्यों ने पीएचईडी द्वारा खराब चापाकलों की मरम्मत में रुचि नहीं लेने की बात कही. शिकायत के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर सदन में नाराजगी जतायी गयी. उप प्रमुख आशुतोष कुमार ने सबलपुर पंचायत के सरूका गांव में बिजली कनेक्शन मिलने के बावजूद खंभा आदि नहीं लगाने की बात सदन में रखी. महुआ पंसस चंदन कुमार सिंह ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर फसल क्षति बीमा के सर्वेक्षण में अनियमितता का आरोप लगाया. कहा कि सर्वेक्षण कार्यालय में बैठकर कागजी खानापूर्ति कर दी गयी, जिससे किसान वंचित रह गये. सदन में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने उनके समर्थन में आवाज उठायी. बैठक में बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता, सीओ विकास कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस.एस. दास, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशील धान, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी समेत कई अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel