पंजवारा. एनएच-333 ए अंतर्गत पंजवारा में प्रस्तावित बाइपास सड़क निर्माण परियोजना से प्रभावित भूमि रैयतों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को गति देने के लिए मंगलवार को पंजवारा सती काली स्थान परिसर में विशेष एलपीसी (भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र) निर्माण कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन बाराहाट अंचल प्रशासन की ओर से किया गया, जिसमें प्रभावित रैयतों ने भाग लिया. मौके पर सीओ विकास कुमार की देखरेख में कर्मियों ने रैयतों के आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर एलपीसी निर्माण की प्रक्रिया को गति प्रदान की. सीओ ने बताया कि यह कैंप बाइपास निर्माण में आ रही भूमि के मुआवजे के त्वरित भुगतान को सुनिश्चित करने हेतु लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जो रैयत अब भी प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सके हैं, उनसे जल्द से जल्द दस्तावेज के साथ संपर्क करने का आग्रह किया गया है. कैंप में धोरैया प्रखंड के रणगांव मौजा के प्रभावित भूधारियों के सुविधा के लिए बाराहाट से शशि कुमार अमीन, श्रवण कुमार अमीन, अमरजीत कुमार कर्मचारी वहीं धोरैया के तारा प्रकाश उद्दीन यादव कर्मचारी भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है