17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर एक व्यक्ति की हत्या, एक जख्मी

जमीन विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर एक व्यक्ति की हत्या, एक जख्मी

बेलहर. थाना क्षेत्र के कौराजोर झुनका गांव के बीच हिरनीयांटाड़ पर जमीन विवाद में दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें एक वृद्ध की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी. दूसरे व्यक्ति को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, जिसने भाग कर अपनी जान बचायी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात झाझा थाना क्षेत्र के बखोरीवधान गांव निवासी कारू यादव एवं फुलहरा गांव निवासी सिंघेश्वर कुमार यादव हिरनीयांटाड़ पर एक झोपड़ी में सोये हुए थे. अपने नव निर्माणाधीन मकान की रखवाली कर रहे थे. तभी तीन चार व्यक्ति आया और उसके घर को गिराते हुए उसे जमीन छोड़कर भाग जाने की धमकी देने लगा. सिंघेश्वर यादव द्वारा विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें कुल्हाड़ी लगने से कारू यादव वहीं जमीन पर गिर गया तथा सिंघेश्वर यादव को भी पैर एवं सिर में कुल्हाड़ी लगने से जख्मी हो जाने के कारण वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया, जो पहाड़ी एवं जंगली रास्तों से भागते-भागते अपने मामा के घर कैराजोर पहुंचा. जहां से कारू यादव के पुत्र उदय यादव जो कोलकाता में रहता है, उसको फोन किया. जिसके बाद उदय यादव ने घटना की सूचना पुलिस को सुबह करीब 4 बजे दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि कैराजोर गांव के ही अरुण यादव से इसी जमीन से संबंधित विवाद चल रहा था. जिसके कारण ही अरुण यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

जमीन विवाद को लेकर क्या था मामला

मृतक कारू यादव ने अपने ससुर कैराजोर गांव के स्व. गणेश यादव से अपने बड़े पुत्र उदय यादव के नाम से हिरनीयानटाड़ में दो बीघा जमीन तथा जख्मी सिंघेश्वर कुमार ने अपनी मां हबिया देवी के नाम से दो बीघा जमीन केवाला के माध्यम से लगभग 25 वर्ष पूर्व खरीदी थी. जिस पर गणेश यादव के गोतिया के द्वारा काफी दिनों से विवाद किया जा रहा था. पूर्व में भी बनाये गये झोपड़ी को उजाड़ दिया गया था. जिसके बाद विवाद कोर्ट एवं अंचल न्यायालय में चलने के बाद अंचल के सरकारी अमीन के द्वारा नापी एवं सीमांकन करने के बाद कारू यादव एवं सिंघेश्वर कुमार यादव पक्का का घर बना रहा था. तथा घर की देखभाल के लिए कारू यादव एवं सिंघेश्वर कुमार यादव वहीं पर एक झोपड़ी में रात को सोता था.

हत्या मामले में जख्मी ने 6 लोगों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

सिंघेश्वर कुमार ने अपने लिखित बयान में कैराजोर गांव के अरुण यादव, उमेश यादव, शंभू यादव, भोला यादव, जोगेंद्र यादव तथा अरुण यादव के साला पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि वे लोग वहां एक झोपड़ी में सोया था, इसी दौरान उक्त लोग हाथ में मास्केट, फरसा, टेंगारी, सावल, धारदार गडासी लेकर आया और उस पर व उसके मौसा कारू यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे कारू यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में धारदार हथियार से मारकर हत्या की गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें