धोरैया. पंजवारा- धोरैया मुख्य मार्ग पर गंगदौरी मोड़ के पास सोमवार की दोपहर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक की टक्कर में धोरैया थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव निवासी मो. शाहनवाज, मो. अतीक, कटिहार जिले के सीताराम चमरिया कॉलेज निवासी शिव कुमार तथा भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हड़वा गांव निवासी मुन्ना कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गये. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा चारों को धोरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत चारों की स्थिति को गंभीर देखते हुए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हड़वा गांव निवासी मुन्ना कुमार की मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना पर धोरैया पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है