अमरपुर. किसनपुर गांव के नव प्राथमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षक आशीष कुमार की विद्यालय में बहाली की मांग को लेकर पिछले आठ दिनों से चल रहा धरना बांका डीपीओ राजकुमार राजू के आश्वासन पर नौवें दिन गुरुवार को समाप्त हो गया. गुरुवार को डीपीओ राजकुमार राजू, एमडीएम प्रभारी सुभाष चंद्र पंडित, बीईईओ राहुल कुमार, जिला साधन सेवी उदयकांत झा, कस्तूरबा संभाग प्रभारी सुनीता कुमारी सहित अन्य कर्मी किसनपुर गांव धरना स्थल पर पहुंचे. डीपीओ ने धरनारत छात्रों की समस्याओं को विस्तार से सुना. छात्रों ने आशीष कुमार की विद्यालय में पदस्थापना की मांग की. डीपीओ ने कहा कि आशीष कुमार प्रधानाध्यापक की परीक्षा पास कर स्वेच्छा से बांका के बेलाटीकर विद्यालय गए हैं. उनका पटना से तबादला हुआ है. उन्होंने धरनारत छात्रों को समझाते हुए कहा कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जायेगा. विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग पूरी तरह सक्रिय है. जिसके लिए विद्यालय में बेहतर शिक्षक की पदस्थापना की जायेगी. उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि अगर पढ़ाई को लेकर कोई परेशानी हो या शिक्षक ठीक से नहीं पढ़ाते हैं, तो इसकी शिकायत शिक्षा पदाधिकारी से करें. ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मौजूद छात्रों के अभिभावकों ने विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुमारी निशा पर पढ़ाई में रुचि नहीं लेने, छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने और स्कूल समय में सोने का आरोप लगाया. डीपीओ ने कहा कि गुरुवार को विद्यालय के छात्रों का धरना समाप्त करा दिया गया है. जल्द ही विद्यालय में अनुभवी शिक्षक की बहाली की जायेगी. अभिभावकों द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक पर लगाये गये आरोपों की जांच की जायेगी. आरोप सिद्ध होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर स्टेनो वीर कुमार, पंचायत उपमुखिया सुनील कुमार, छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

