कटोरिया/जयपुर. जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोल्हासार पंचायत के दिग्घीबांध गांव में जमीन विवाद को लेकर गोतिया के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस क्रम में दिग्घीबांध गांव निवासी 63 वर्षीय वृद्ध सकल यादव, पिता स्व कमलू यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी वृद्ध का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के संबंध में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही हीरा यादव पर मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

