मुंगेर. दुर्गा पूजा समिति जगतपुरा बरदघट्टा तिलकारी की ओर से मंदिर परिसर में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी, मुखिया धर्मेंद्र कुमार, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. देर रात तक कलाकारों ने भक्ति गीत-संगीत की प्रस्तुती की और श्रद्धालु भक्ति के सागर में गोता लगाते रहे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. कलाकारा स्नेहा ने कार्यक्रम का आगाज करते हुए बिगड़ी मेरी बना दे ए शेरों वाली मैया प्रस्तुत कर समा बांध दिया. जिसके बाद कलाकार पूजा कुमारी ने ऊँचे पर्वत भवन निराला, आके शीश नवावे संसार भवानी, तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी, प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी …, मोरी मैया की चुनर उड़ी जाये, पवन धीरे धीरे चलो री… सुना कर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. कलाकार काजल कुमारी ने हमसे भांग न पिसाई हे गणेश के पापा के भक्ति गीत पर श्रद्धालू झूम उठे. जैसे-जैसे रात ढलता गया, वैसे-वैसे भक्ति के गीत परवान चढ़ता गया. कार्याक्रम को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जवाहर मंडल, गुड्डू सिंह, शंकर सिंह, घनश्याम भगत, सुधाकर मंडल, समाजसेवी वकील मंडल सहित पूजा समिति के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

