17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, दस प्रत्याशियों का स्वीकृत

बांका-नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, दस प्रत्याशियों का स्वीकृत

शुक्रवार को स्क्रूटनी के क्रम नौ अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में विभिन्न प्रकार की त्रुटि देखते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने नामांकन रद्द किया बांका.लोकसभा चुनाव से पहले ही चुनाव मैदान में कूदे नौ प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग से तगड़ा झटका लगा है. लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम अंशुल कुमार ने शुक्रवार को नाम निर्देश पत्र की संवीक्षा के उपरांत नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया है. जबकि, राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव, जदयू प्रत्याशी गिरिधारी यादव सहित 10 अभ्यर्थियों का नामांकन स्वीकृत कर दिया गया है. बहरहाल, नामांकन रद्द की खबर फैलते ही चहुंओर कौतूहल का विषय बन गया. नामांकन रद्द में निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर कुमार झा, प्रशांत विक्रम, मो. जमालउद्दीन, रामबालक मंडल, ललित नारायण बिहारी, उचेश्वर पंडित, अरुण् कुमार दास, शिवलाल हांसदा व गुरुदेव कुमार दीक्षित शामिल हैं. संवीक्षा में नाम छंटने पर जवाहर कुमार झा व उनके समर्थकों में खासी नाराजगी छा गयी. वे नाराज समर्थकों के साथ कुछ देर के लिए समाहरणालय गेट के समीप बैठ गये. साथ ही जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते रहे. जबकि, प्रशांत विक्रम भी नामांकन रद्द होने पर नाराज दिखें. हालांकि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुये सभी को वहां से हटा दिया. ज्ञात हो कि नाम निर्देश पत्र की संवीक्षा पूर्व निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में की गयी. संवीक्षा की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरे की नजर में प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष की गयी. इन प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत-राजद- जयप्रकाश नारायण यादव,जदयू- गिरिधारी यादव,सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया(कम्युनिस्ट)- कवींद्र पंडित, आम जनता पार्टी- उत्तम कुमार सिंह,भारतीय दलित पार्टी- अमृत तांती,राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी- जय प्रकाश यादव,समता पार्टी- गणेश कुमार कुशवाहा, निर्दलीय- उमाकांत यादव, नरेश कुमार प्रियदर्शी, नरेश यादव इन वजहों से इन प्रत्याशियों का नामांकन हुआ रद्द- 1.जवाहर कुमार झा- निर्दलीय प्रत्याशी जवाहर कुमार झा का नामंकन शपथ पत्र में रिक्त कॉलम की वजह से रद्द कर दिया गया है. इस संबंध में 2 अप्रैल को ही नोटिस भी दिया गया था. बावजूद 4 अप्रैल को दिये गये शपथ पत्र में त्रुटि थी. हालांकि शपथ पत्र के 8 (घ) 9 (क) (ग) की सूचना विहित रुप से 5 अप्रैल के समय अवधि के दौरान जमा नहीं करने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया. 2.प्रशांत विक्रम- निर्दलीय प्रत्याशी प्रशांत विक्रम के मूल नामांकन पत्र में दोष सिद्धि से संबंधित ब्यौरा अंकित गया है. प्रारुप 2 के संबंधित कॉलम के रिक्त रहने के कारण नोटिस निर्गत किया गया. जिसमें 4 अप्रैल को अपराध से संबंधित सूचना शून्य कर दी गयी. कॉलम 8 ख ख घ शपथ में न्यायालय में मामला विचाराधीन दर्ज किया गया है. नोटिस के बाद 4 अप्रैल को 3 क उपलब्ध कराया गया. 5 अप्रैल के निर्धारित समय तक सही शपथ पत्र अप्राप्त रहने के कारण नामांकन अस्वीकृत किया गया. 3.मो. जमालउद्दीन- निर्दलीय प्रत्याशी मो. जमालउद्दीन को शपथ पत्र में खाली स्तंभों के संबंध में सूचना दी गयी थी. नया शपथ पत्र दाखिल करने का नोटिस भी दिया गया. परंतु, संशोधित शपथ पत्र में भी कॉलम रिक्त छोड़ दिया गया. 4. रामबालक मंडल- निर्दलीय प्रत्याशी रामबालक मंडल समर्पित शपथ पत्र में भाग-ख 8(ख) भरा हुआ नहीं था. समय पर कागजात की पूर्ति नही कर पाने को लेकर इनका नामांकन रद्द किया गया. 5.ललित नारायण बिहारी- पीपीआई डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी ललित नारायण बिहारी के शपथ पत्र में त्रुटि पायी गीयी थी. नोटिस के बाद भी तय समय तक सही शपथ पत्र जमा नहीं किया. 6. उचेश्वर पंडित- समझदार पार्टी के उचेश्वर पंडित के नामांकन पत्र में मात्र चार प्रस्तावक ही था, जबकि प्रस्तावक की संख्या 10 निर्धारित है. इसके अतिरिक्त भी कई प्रकार की त्रुटि पायी गयी थी. 7.अरुण कुमार दास- बहुजन समाज पार्टी के अरुण कुमार दास के समर्पित शपथ पत्र में 6(क) खाली था. जिसपर नोटिस गया. परंतु सही शपथ पत्र निर्धारित समय तक अप्राप्त रहा. 8.शिवलाल हांसदा- झारखंड पिपुल्स पार्टी शिवलाल हांसदा के सत्यापन पृष्ठ के स्थान पर हस्ताक्षर नहीं होने की वजह से नामांकर अस्वीकृत कर दिया गया. 9.गुरुदेव कुमार कुमार दीक्षित- निर्दलीय प्रत्याशी गुरुदेव कुमार दीक्षित नामांकन पत्र में प्रस्तावक की विशिष्टियां अंकित नहीं था. इसके अलावा हस्ताक्षर भी अंकित नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें