प्रतिनिधि पंजवारा पथरा पंचायत अंतर्गत बिरनीगढ़िया गांव में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा महोत्सव में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रतिदिन सायंकालीन पाली में आयोजित कथा में श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हो रहे हैं और वृंदावन से पधारी प्रसिद्ध कथावाचिका गजरी देवी के मुखारविंद से श्रीराम कथा के विभिन्न प्रसंगों को सुनकर भावविभोर हो रहे हैं. कथा के दूसरे दिन शिव विवाह का प्रसंग प्रस्तुत किया गया. जिसमें भगवान शिव एवं माता पार्वती के विवाह प्रसंग को श्रद्धालुओं ने बड़े श्रद्धा भाव से सुना. कथा के इस पावन प्रसंग को सुनकर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे. कथा के दौरान संगत कर रहे कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी गयी, जिसने पूरे पंडाल को भक्तिरस में सराबोर कर दिया. संगीतमय भजनों की लहरों पर भक्तगण झूमते रहे और माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया. कथा श्रवण के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन पंडाल में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु समूहों में कथा स्थल पर पहुंचकर धर्म और भक्ति की इस गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. यह रामकथा महोत्सव 3 मई को संपन्न होगा. इस पावन आयोजन के मुख्य जजमान योगेंद्र पंडित एवं उनकी धर्मपत्नी अनीता देवी हैं, जिन्होंने यज्ञ एवं पूजन अनुष्ठान की अगुवाई की है. आयोजन को लेकर पूरे गांव में उत्साह का माहौल है. आयोजन को सफल बनाने में कुंज बिहारी पंडित, अंगद पंडित, रोहित पंडित, प्रमोद पंडित, अमरकांत पंडित, सुमन कुमार पंडित, सुनील कुमार पंडित, बलदेव पंडित, बीरबल पंडित, रामविलास पंडित, चंद्र दयाल पंडित, फुलेश्वर पंडित, पंचानंद पंडित, बजरंगी पंडित सहित समस्त ग्रामवासी सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है