बांका. 2024 के लाेस चुनाव में जिले के 8 लाख 45 हजार मतदाताओं ने वोट किया था, लेकिन इस बार विस चुनाव में यहां करीब 14 लाख 54 हजार 285 मतदाताओं में से 10 लाख 29 हजार मतदाताओं ने मतदान किया. इसमें 5 लाख 5 हजार 78 पुरुष एवं 5 लाख 24 हजार 261 महिला मतदाता शामिल हैं. इस प्रकार लोस चुनाव से 1 लाख 84 हजार अधिक मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में मतदान किया. जिले का मतदान प्रतिशत 70.78 प्रतिशत रहा था. वहीं बांका विधानसभा में 74.01 प्रतिशत, कटोरिया विस में 72.40 प्रतिशत, धोरैया विस में 71.74 प्रतिशत, बेलहर विस में 71.23 प्रतिशत व अमरपुर विस में 65.02 प्रतिशत मत पड़े थे. मतदान प्रतिशत में सबसे आगे बांका सबसे आगे तो सबसे कम अमरपुर विस रहा था.
दल का नाम प्राप्त मत
एनडीए गठबंधन – 5 लाख 22 हजार 198 मत
महागठबंधन – 3 लाख 94 हजार 593 मतजनसुराज पार्टी – 27 हजार 876 मत
नोटा – 20 हजार 743 मत
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

