मां के दरबार में प्रात: व संध्या पूजन को लेकर जुट रही भीड़ कटोरिया.शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कटोरिया व आसपास के सभी दुर्गा मंदिरों व पूजा-पंडालों में श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-आराधना की. मां के दरबार में प्रात: व संध्या पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. कटोरिया हाट स्थित दुर्गा मंदिर के अलावा ठाकुरबाडी स्थित वैष्णवी दुर्गा पूजा पंडाल, राधानगर दुर्गा मंदिर, इनारावरण, धोबनी, करझौंसा, जयपुर, जमदाहा, चांदन, सुईया, नौवाडीह, बेलचूर आदि दुर्गा मंदिरों में सोमवार को नवरात्र पाठ का शुभारंभ हुआ. जिससे भक्तिमय माहौल कायम हो गया है. श्रद्धालुओं ने विधि-विधान के साथ मां की आराधना कर सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

