रेफरल अस्पताल में दोनों घायलों का हुआ प्राथमिक उपचार कटोरिया. कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना अंतर्गत कोल्हुआ मोड़ पर शनिवार को चलती बाइक से गिरकर मां व दूधमुंही पुत्री जख्मी हो गई. दुर्घटना में देवघर जिला के रिखिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मलहरा गांव निवासी विक्रम ठाकुर की पत्नी अंजलि कुमारी (25वर्ष) व पुत्री आकृति कुमारी (एक वर्ष) को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्रम ठाकुर अपनी पत्नी व मासूम पुत्री के साथ बंदरी गांव स्थित ससुराल से बाइक द्वारा घर लौट रहा था. कोल्हुआ मोड़ पर बाइक असंतुलित होने पर उसकी पत्नी व पुत्री सडक पर गिरकर जख्मी हो गई. जिन्हें इलाज को लेकर रेफरल अस्पताल लाया गया. दुर्घटना की सूचना पर काफी संख्या में रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

