अमरपुर. थाना क्षेत्र के गालिमपुर में बकरी के बच्चे को पीटने का विरोध करने पर मां व बेटी को पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी उषा देवी व उनकी पुत्री नीतु कुमारी का इलाज रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. जख्मी महिला ने बताया कि बुधवार की दोपहर उनकी बकरी का बच्चा पड़ोसी घुटो मंडल के घर चला गया था. इस कारण घुटो मंडल उनकी बकरी के बच्चे को लाठी से पीटने लगा. जिसका विरोध करने पर घुटो मंडल व अनीता देवी ने पीटकर जख्मी कर दिया. शोर सुनकर बीच बचाव करने आयी पुत्री को भी पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर जख्मी महिला ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

