25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों के प्रधान की हुई मासिक गुरु गोष्ठी, दिये गये निर्देश

मध्य विद्यालय धोरैया में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई.

धोरैया. मध्य विद्यालय धोरैया में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई. बैठक में एआरपी बांका सुनीता कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आमोद कुमार मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से सभी विद्यालयों में यू डाइस में कक्षा 1 से 5 में नए नामांकन की एंट्री करने, कक्षा 6 ,9 व 11 के डाटा को इंपोर्ट स्कूल एवं टीचर प्रोफाइल को दिनांक 20 फरवरी तक अपडेट करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा अपर आईडी निर्माण के कार्य को ससमय पूर्ण करने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा छात्र-छात्राओं के आधार निर्माण पर भी जानकारी दी गयी. सभी संबंधित विद्यालयों में एफएलएन एलईपी किट का उठाव एवं वितरण तथा वितरण के उपरांत ई शिक्षा कोष पर फोटो अपलोड एवं छात्र टैगिंग का कार्य अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इको क्लब फॉर मिशश लाइफ से संबंधित उपलब्ध करायी गयी. सभी बच्चों को पोशाक में विद्यालय आने को सुनिश्चित करने को कहा गया. मौके पर आयोजित बैठक में साधनसेवी एहतेजाशामूल हक सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें