पंजवारा. बौंसी पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने रविवार को पंजवारा थाना पहुंचकर विभिन्न कांडों की गहन समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अनुसंधानकर्ताओं से लंबित अवशेष कांडों की प्रगति रिपोर्ट ली और कई मामलों का तत्क्षण निष्पादन भी कराया. एसडीपीओ ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नामजद अभियुक्तों, फरार वारंटियों, कुर्की-जब्ती वाले मामलों के आरोपियों तथा शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. उन्होंने पुलिस-पब्लिक रिलेशन को मजबूत रखने, संध्या और रात्रि गश्ती नियमित रूप से कराने तथा गश्ती के दौरान बैंकों पर विशेष निगरानी रखने को कहा. अपराध नियंत्रण को लेकर वाहनों की सघन चेकिंग करने का भी सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में रात्रि गश्ती और तेज की जाय. साथ ही अवैध शराब तस्करों एवं अवैध खनन माफिया के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआई राहुल कुमार, एसआई रामप्रवेश प्रजापति सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

