करीब 14 करोड़ की लागत से होगा सड़क का निर्माण कार्य कटोरिया/चांदन. बेलहर विधायक मनोज यादव ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र के चांदन प्रखंड में आजादी के बाद पहली बार बन रहे मुख्यमंत्री सड़क योजना में करीब 14 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जिसमें मुख्य रूप से बेलहर-सुईया पथ से बेलहर तक, सुईया-बोड़वा पथ से बिलारी रामदेव यादव घर तक, सुईया-हरदिया खुर्द पथ से लालचंद टोला मोड़ से हरदिया खुर्द पथ तक, सुइयां-हरदिया पड़रिया से भेलवा तक की सड़क शामिल हैं. शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ये सड़क बन रही है. लोगों की समस्याओं के निदान के प्रति किसी भी जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. बेलहर विधानसभा क्षेत्र को कीचड़मुक्त विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है. सभी संवेदकों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. इस मौके पर रितेश रंजन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार भारती, तारिणी यादव, महेंद्र यादव, उमेश यादव, सियाराम यादव, विनोद हांसदा, चेतन यादव, भुवनेश्वर तुरी, पवन यादव, शालिग्राम यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

