18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने दो सड़कों का किया उद्घाटन

विधायक ने दो सड़कों का किया उद्घाटन

बांका/रजौन. स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने सोमवार को प्रखंड अंतर्गत दो जगहों पर छह करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने 2 करोड़ 84 लाख की लागत से भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग स्थित भुसिया मोड़ से लीलातरी होते हुए पुनसिया-इंग्लिशमोड़ में रोड तक कुल 5.130 किमी नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया. इसके अलावे 3 करोड़ 18 लाख की लागत से भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग से धोनी होटल पिपराडीह होते हुए मालती तक 5.01 किमी सड़क का उद्घाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि इन दोनों सड़क निर्माण के लिए मेरे द्वारा विधानसभा में आवाज उठाया गया था तथा विभागीय मंत्री से लगातार संपर्क में थे. आखिरकार सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हुआ. मौके पर प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुभाष यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबालक दास, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, जयप्रकाश यादव, परशुराम हरिजन, पूर्व प्रमुख अवधेश यादव, उमाशंकर सिंह, रामविलास यादव, दिवाकर यादव, निलेश कुमार, युवा राजद नेता नयन सिंह नटवर, मुखिया रणधीर यादव, भैरो कुशवाहा, अरविंद यादव, संजय झा, सुरेश यादव, सुमन कुमार पप्पू, डॉ अजय यादव, मिलन यादव, प्रियरंजन कुमार, सुबोध यादव, संजय यादव, मनोज यादव, अंबिका चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें