बांका/रजौन. स्थानीय विधायक भूदेव चौधरी ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. विधायक निधि से निर्मित इन योजनाओं से ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग आठ लाख रुपये की लागत से बने नाला, पीसीसी सड़क व पुलिया का उद्घाटन किया. इन निर्माण कार्यों से अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों और आमजनों को राहत मिलेगी. इसके अलावा विधायक ने कठचातर लीलातरी पंचायत के भूसिया गांव में पांच लाख रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क की आधारशिला रखी. चिलकावर असौता पंचायत में चिलकावर मुख्य मार्ग से राजकीय उच्च विद्यालय जेठोर तक जाने वाली कच्ची सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 8.75 लाख रुपये आंकी गयी है. विधायक भूदेव चौधरी ने कहा कि ये सभी योजनाएं जन कल्याण के उद्देश्य से लायी गयी हैं. इनके पूर्ण होने से ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से लाभान्वित होंगे. मौके पर राजद नेता विष्णुदेव ठाकुर, संजय यादव, कमल नयन, सतीश यादव, राजेश यादव, रामविलास पासवान, मनोज यादव, अंबिका चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

