शंभुगंज. थाना क्षेत्र के मालडीह गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव के अंकुश कुमार पिता आनंद मंडल अपने घर के सामने बैठा था कि गांव के रोशन मंडल ने चोर कहकर विवाद करने लगा और मारपीट की. मारपीट में अंकुश कुमार जख्मी हो गया. जख्मी अंकुश कुमार द्वारा थाना में गांव के ही देव प्रसाद एवं रोशन मंडल पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी देव प्रसाद एवं रोशन मंडल ने अपने उपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

