अमरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ बनहरा मोहल्ले में बुधवार की देर शाम करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बनहरा मोहल्ले के मो अफसर कलेंदर (42) बुधवार की रात में अपने घर में पंखे का स्वीच ऑन करने के दौरान करेंट की चपेट में आकर मूर्छित हो गया. घटना की सूचना मिलने पर उसके भाई मो बेचन कलंदर वहां पहुंचे. बिजली का कनेक्शन काटा व अपने भाई को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया. निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है. इघर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पाेस्टमार्टम हाउस बांका भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

