19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में अवैध वसूली से दीदियों ने किया इंकार

कटोरिया व चांदन प्रखंड के बॉर्डर पर स्थित बंगालगढ़ गांव में सोमवार को जीविका के विभिन्न स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित हुई.

बंगालगढ़ गांव में जीविका के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की हुई बैठक

कटोरिया. कटोरिया व चांदन प्रखंड के बॉर्डर पर स्थित बंगालगढ़ गांव में सोमवार को जीविका के विभिन्न स्वयं सहायता समूह की बैठक आयोजित हुई. जिसमें ग्राम संगठन के संचालन से संबंधित कई अहम बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक में बोलबम जीविका स्वयं सहायता समूह, शिवा जीविका स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी जीविका स्वयं सहायता समूह, लक्ष्मी जीविका स्वयं सहायता समूह, चंदा जीविका स्वयं सहायता समूह, अंश जीविका स्वयं सहायता समूह, कृष्णा जीविका स्वयं सहायता समूह सहित लगभग बीस ग्रुप की जीविका दीदियों ने भाग लिया. इस क्रम में उपस्थित जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में 10-10 हजार रुपये की मिली प्रोत्साहन राशि में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली की बात से साफ इंकार किया. जीविका दीदियों ने बताया कि फॉर्म जमा करने से लेकर एकाउंट में राशि का भुगतान प्राप्त होने की प्रक्रिया तक में उन्होंने किसी को भी एक रुपये नहीं दिया है. इस मौके पर जीविका दीदी रूपा देवी, मनिता देवी, रूबी देवी, कंचन देवी, ललिता देवी, मालती कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थी. विदित हो कि कुछ ग्रामीणों ने जीविका सीएम पर मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ प्रदान कराने को लेकर अवैध वसूली का आरोप लगाया था, लेकिन बैठक में उपस्थित सभी जीविका दीदियों ने उक्त आरोपों का एक स्वर में खंडन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel