धोरैया में सीओ की अध्यक्षता में राजस्व एवं विधि-व्यवस्था संबंधी समन्वय समिति की हुई बैठक
धोरैया. बहुउद्देशीय सभागार धोरैया में बुधवार को अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व समीक्षा एवं विधि-व्यवस्था संबंधी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में मुख्य रूप से आरओ काजल कुमारी, बीपीआरओ अनुपम अनुराग, प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया और प्रखंड राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य एजेंडा कन्या विवाह मंडप के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता रहा. अंचलाधिकारी ने सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित पंचायतों के मुखिया से समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. अंचलाधिकारी ने बताया कि पैर, सिज्झत बलियास और चलना पंचायत में भूमि का चयन कर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा चुका है. चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय सिंह ने महादेवा स्थान के पास भूमि का प्रस्ताव दिया, जिसे राजस्व कर्मचारी ने खंता किस्म की भूमि बताते हुए अनुपयुक्त घोषित किया. इस पर सीओ ने तत्काल अन्यत्र उपयुक्त भूमि खोजने का निर्देश दिया. कुर्मा पंचायत के मुखिया दीनबंधु दीनानाथ ने पंचायत सरकार भवन और विवाह मंडप के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग रखी. उन्होंने स्पष्ट किया कि चिन्हित योजनाओं के लिए यदि भूमि अतिक्रमित है, तो उसे अविलंब अतिक्रमण मुक्त कराया जाए ताकि विकास कार्य बाधित न हो. सिज्झत बलियास पंचायत के मुखिया ग्यास खां ने बैठक में लोक सेवाओं के अधिकार का मुद्दा उठाया. उन्होंने शिकायत की कि जाति, आवासीय और आय प्रमाण पत्र बनवाने में कर्मचारियों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. साथ ही वृद्धों के लिए पेंशन बनवाने में भी कठिनाइयां आ रही हैं. सीओ ने स्पष्ट किया कि सभी सेवाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर दी जा रही हैं. उन्होंने मुखिया की मांग पर सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने पंचायतों में बैठने के लिए एक रोस्टर निर्धारित करें, ताकि ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए भटकना न पड़े. मौके पर विभिन्न पंचायतों के मुखिया व राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

