शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव की विवाहिता पम्मी कुमारी दहेज प्रताड़ना से तंग होकर अपनी मां रेखा देवी के साथ थाना पहुंची. घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार धरमपुर गांव के कैलाश सिंह की पुत्री पम्मी कुमारी की शादी वर्ष 2023 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव के हीरालाल के पुत्र राणा राकेश के साथ हुई थी. शादी के बाद बेहतर रिश्ते के बीच एक पुत्री को जन्म दिया. जहां पुत्री को जन्म देने के साथ ही ससुराल में उनके पति व सास द्वारा पम्मी कुमारी को दहेज के लिए तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगा. जब पम्मी कुमारी ने अपने माता-पिता की गरीबी हालत बताते हुए दहेज में नगद जेवरात पलंग आदि लाने से इनकार कर दिया तो पम्मी कुमारी के पति राणा राकेश और सास संजू देवी ने गाली-गलौज करते हुए महिला के गोद से नवजात बच्ची को छीनकर घर से बाहर कर दिया. साथ ही वापस लौटकर आने पर जान से मार देने की धमकी दी. घटना के बाद पीड़िता अपने मायके धरमपुर गांव पहुंची और फिर अपनी मां रेखा देवी के साथ मंगलवार को थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अपने पति और सास पर कार्रवाई करने की मांग की है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामला मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से जुड़ी हुई है. फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

