– ओढ़नी डैम में पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की हो सकती स्थापना
प्रभात खास
सुभाष वैद्य, बांका. विकास की दृष्टिकोण से साल 2025 बांका के लिए मिला-जुला रहा. एक तरह से यह घोषणाओं का साल रहा. बीते वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के क्रम में कई बड़ी योजना-परियोजना की घोषणा की थी. 2026 में मुख्यमंत्री के घोषित कई अहम सौगातें धरातल आकार ले सकती है. इस बीच हाल में ही खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने जिले के ओढ़नी डैम में बिहार की पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है. उम्मीद की जा रही है कि इसको लेकर भी विभागीय पहल शुरु हो सकती है.सड़कों का होगा चौड़ीकरण
इस साल सड़क चौड़ीकरण का कार्य बड़े स्तर पर किया जायेगा. सुल्तानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर होते हुए कटोरिया से चांदन दर्दमारा तक एनएच 22 का चौड़ीकरण किया जायेगा. इसमें करीब पांच सौ 34 करोड़ 53 लाख की राशि खर्च की जायेगी. इसी तरह भागलपुर व बांका जिला के भागलपुर भाया अमरपुर बांका तक टू लेन सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा. माना जा रहा है कि सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर सड़क को चौड़ा किया जायेगा. साथ ही कई नयी सुविधाएं भी दी जायेंगी.अमरपुर में ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण होगा पूरा
अमरपुर प्रखंड में स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत संचरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए एक नये क्षमता वाली ग्रिड सब स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. इसमें करीब 182 करोड़ 35 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके निर्माण से विद्युत क्षमता का विकास और निर्वाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी. इसका विशेष उपयोग उद्योग व धंधे में होगा.गंगा से पहुंचेगा बदुआ पानी
सिंचाई के क्षेत्र में जिले को समृद्ध बनाने के लिए पहली बार ऐतिहासिक कार्य को अंजाम दिया जायेगा. यद्यपि, इस क्षेत्र में कार्य भी प्रारंभ है. जानकारी के मुताबिकक, गंगा नदी के अधिशेष जल को बदुआ जलाशय में पाइप के जरिये पहुंचाया जायेगा. इसमें करीब एक हजार 66 करोड़ और 11 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है. बदुआ नदी में गंगा का पानी पहुंचने के बाद बदुआ और आसपास लंबी दूरी तक सिंचाई की समस्या समाप्त हो जायेगी. किसान यहां प्रत्येक मौसम में सभी फसलों का उत्पादन आसानी से कर पाएंगे. साथ ही आसपास के जलस्त्रोत भी इससे लाभांवित होंगे.मेडिकल काॅलेज की रखी जायेगी आधारशिला
जिले का बहुप्रतीक्षित मेडिकल काॅलेज निर्माण की आधारशिला इसी नये वर्ष में रखी जायेगी. इसके निर्माण कार्य के लिए चार अरब दो करोड़ 31 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल के निर्माण से जिला चिकित्सा क्षेत्र में नयी लकीर खीचेंगा. मेडिकल काॅलेज के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है.कटोरिया में बीएमपी कैंप का निर्माण
बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी मुख्यालय (बीएमपी कैंप) का निर्माण कटोरिया अंचल के मोथाबाड़ी मौजा में होगा. चिह्नित 46 एकड़ जमीन की चहारदीवारी से घेराबंदी जारी है. बीएमपी कैंप निर्माण से इस क्षेत्र की उपयोगिता काफी बढ़ जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

