11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुरानी रंजिश में युवक को सीने में मारी गोली, गंभीर स्थिति में मायागंज रेफर

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खिड्डी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की देर शाम एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है.

बांका/रजौन. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खिड्डी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार की देर शाम एक युवक को गोली मारकर घायल कर देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव में दो गुटों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच देर शाम में प्रसादी यादव के पुत्र करीब 30 वर्षीय प्रदीप यादव पर हमला किया गया. जानकारी के अनुसार, अचानक हुई फायरिंग में गोली सीधे प्रदीप यादव के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि लोगों के शोर मचाने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं घटना की सूचना पर रजौन पुलिस तुरंत गांव पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं परिजनों और ग्रामीणों की मदद से घायल प्रदीप यादव को गंभीर स्थिति में रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टर के अनुसार, प्रदीप यादव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है और लगातार इलाज जारी है. खबर लिखे जाने तक मायागंज अस्पताल में इलाज जारी है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होती है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आगे उन्होंने कहा कि घायल पीड़ित के फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel