16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों से धान खरीद में बरतें पारदर्शिता : डीएम

समाहरणालय मिनी सभागार में डीएम की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर हुई समीक्षा बैठक

बांका. समाहरणालय मिनी सभागार में बुधवार को डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में धान खरीद को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला टास्क फोर्स की पूर्व आयोजित बैठक में चयनित 144 समितियों, पैक्स सहित 17 नये पैक्सों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. डीएम के पूछने पर डीसीओ ने बताया कि वर्तमान में 161 समितियां क्रियाशील हो गयी हैं, जिन्हें छह मीलों से टैग किया गया है. इसमें 108 समितियां अभी तक क्रियाशील हैं. शेष समितियां निजी गोदाम का इकरारनामा पूरा न होने एवं मैपिंग में विलंब के कारण सक्रिय नहीं हो पायी हैं. इन्हें शीघ्र ही क्रियाशील करने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक के दौरान धोरैया, बाराहाट एवं फुलीडुमर प्रखंडों में धान की खरीद कम होने का कारण पूछा गया. इस पर डीसीओ ने बताया कि इन प्रखंडों में धान की कटाई कम हुई है. वहीं हड़ताल पर चल रहे सभी बीसीओ अब कार्य पर लौट आये हैं. अब धान खरीद में तेजी आयेगी. डीसीओ ने बताया कि धान खरीद के बाद अबतक 369 किसानों का भुगतान किया जा चुका है. जबकि शेष किसानों का भुगतान अगले दो दिनों में पूर्ण कर दिया जायेगा. डीएम ने हर हाल में किसानों के धान खरीद में पारदर्शिता रखने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, डीएओ, भागलपुर सेंट्रल बैंक के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सहित सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel