19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

गोलीबारी मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बांका/रजौन. थाना क्षेत्र अंतर्गत खिड्डी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर तीन दिन पूर्व गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गोपाल यादव को गिरफ्तार कर लिया. जिसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया. मामले में गंभीर रूप से घायल खिड्डी गांव निवासी प्रसादी यादव के 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव के फर्द बयान पर स्व.गंगा यादव के पुत्र गोपाल यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही तीन आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. बताया गया कि राजावर चौक पर कुछ माह पूर्व एक ऑटो चालक की हत्या के बाद से दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसी विवाद की कड़ी में इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया. गोली लगने से जख्मी प्रदीप यादव का इलाज पटना में चल रहा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी गोपाल यादव को थाना क्षेत्र से पीछा कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य दो आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापामारी कर रही है. जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel