जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का किया वितरण
बांका. शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को महात्मा एनडी ग्रोवर जी की जयंती उत्सवी माहौल में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह हवन के साथ हुई. इसमें विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने हिस्सा लेकर शांति और समृद्धि की कामना की. हवन के बाद बाहरी जरूरतमंद बच्चों को खिचड़ी का पौष्टिक भोजन कराया गया. साथ ही प्रभारी प्राचार्य श्रेयाश्री के द्वारा बाहरी जरूरतमंद बच्चों के बीच पेंसिल, नोटबुक, इरेजर आदि पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर महात्मा एनडी ग्रोवर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्श विचारों को आत्मसात किया गया. कहा कि एनडी ग्रोवर ने बिहार में डीएवी संस्थानों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने शिक्षा के प्रसार, समाजिक उत्थान सहित विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को हमेशा प्राथमिकता दी. इस मौके पर अन्य शिक्षक व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

