Bihar News: सबलपुर पंचायत के लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. विक्रमपुर-बौंसी मुख्य सड़क पर सबलपुर और चंडीडीह के बीच सुखनिया नदी पर एक आधुनिक आरसीसी पुल बनाने की मंजूरी मिल गई है. करीब 14 करोड़ रुपये खर्च कर पुल के साथ पहुंच सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस पुल के बनने से वर्षों से रुकी हुई मांग पूरी होगी और क्षेत्र के हजारों लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. सबलपुर पंचायत सहित आसपास के गांवों के लिए यह पुल सुविधाजनक आवागमन का महत्वपूर्ण साधन बनेगा.
आना-जाना होगा आसान
ग्रामीण कई वर्षों से नदी के उस पार बसे हुए हैं, लेकिन वहां सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. रोजमर्रा की जरूरतों के लिए उन्हें लंबा रास्ता तय करना पड़ता था. स्कूल, अस्पताल, बाजार या अन्य जरूरी कामों के लिए समय पर पहुंच पाना उनके लिए आसान नहीं था.
14 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से सुखनिया नदी पर पुल और पहुंच मार्ग का निर्माण किया जाएगा. इस परियोजना में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग कर मजबूत और टिकाऊ पुल तैयार होगा, जिससे आवागमन सुचारू रहेगा. पुल बनने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी और शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार जैसे जरूरी कामों तक पहुंच आसान होगी. साथ ही, बरसात के मौसम में भी संपर्क बना रहेगा, जिससे ग्रामीणों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव आएगा. यह प्रोजेक्ट क्षेत्र के विकास और सुविधा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इन गांवों के लोगों को होगा फायदा
इस पुल के बनने से चंडीडीह, बेलटीकरी, कहारटोली, बजड़ा सहित कई गांवों के लगभग पांच से छह हजार लोगो को फायदा होगा. खराब सड़को के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में पुल निर्माण के निर्णय से स्थानिए लोग काफ़ी खुश हैं.

