शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. चोरों ने मिर्जापुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास खड़े एक मैजिक वाहन की शनिवार की देर रात चोरी कर ली. घटना के बाद मैजिक वाहन के मालिक विनोद साह ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने मैजिक वाहन (बीआर 10 जीबी 8840) को प्रत्येक दिन की भांति शनिवार की रात भी मिर्जापुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास खड़ा कर दिया था. जब सुबह वहां पहुंचे तो गाड़ी नहीं थी. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

