बौंसी. नगर पंचायत के बंशीपुर गांव स्थित मदरसा में गुरुवार को रात्रि करीब दो बजे मदरसा के मौलवी मो. निजामुद्दीन पर किसी ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इससे मौलवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मौके पर अफरा- तफरी का माहौल हो गया. शोर होने पर मदरसा में रह रहे बच्चे और अन्य शिक्षकों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया. जहां डाॅ. ऋषिकेश सिन्हा ने इलाज के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. जहां गंभीर अवस्था में उनका इलाज चल रहा है. गांव स्थित मदरसा मम्बइल मारीफ कमरिया के कारी साहब पर हमले की निंदा करते हुए उनके भाई अमर बढ़ेत निवासी मोहम्मद मुस्लिम ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें करीब तीन बजे मोबाइल फोन के जरिए किसी ने दी. सूचना मिलने के साथ ही मैं मदरसा के लिए निकल पड़ा था. जिसके बाद सूचना डायल 112 की पुलिस पहुंची. हालांकि इस बीच हमलावर वहां से फरार हो गया. मदरसा के अन्य शिक्षकों ने बताया कि जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त बगल में मदरसा में बच्चे सो रहे थे. वहां लगे बिजली के बल्ब को बंद कर अंधेरे में हमला किया गया और एस्बेस्टस के छप्पर से हमलावर फरार हो गया. बताया जाता है कि उस वक्त मौलवी नमाज पढ़ने के लिए जगे थे. जख्मी के भाई ने बताया कि मामले की लिखित जानकारी भी थाना को दी जायेगी. बौंसी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अर्चना ने कहा कि मामले की पड़ताल करायी जायेगी. आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
इलाके में दहशत
मदरसा में चाकूबाजी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता जताते हुए इसकी निंदा भी की है. लोगों का कहना है कि शिक्षण संस्थानों में इस तरह की हिंसक घटनाएं बेहद चिंताजनक है. अचानक हुई इस घटना से मदरसे में हड़कंप मच गया है. वहां के अन्य शिक्षक और बच्चे भी डरे सहमे से हैं. दूसरी ओर मौलवी की हालत अब खतरे से बाहर है. हालांकि उन्हें अभी भागलपुर के मायागंज अस्पताल में निगरानी में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

