बांका. कृषि विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को मौसम बुलेटिन जारी किया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के माध्यम से बताया गया कि 20-24 सितंबर के दौरान जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. अधिक तामपान 32 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. मौसम को देखते हुए किसानों को उचित सलाह भी दिये गये हैं. हालांकि, शुक्रवार को मौसम में नरमी देखी गयी. आसमान में बादल छाये रहे. सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई. दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ कई क्षेत्रों में हल्की रिमझिम बारिश भी हुई. मौसम में लगातार बारिश की संभावनाएं बनी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

