शंभुगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण कर लिये जाने का मामला सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के एक नाबालिग लड़की शौच करने के लिये घर से बाहर गयी थी. जहां रास्ते में ही पूर्व से घात लगाये बैठे गांव के सीडीओ मांझी ने बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से अपहरण कर लिया. घटना के बाद जब उसके परिजनों के घर शिकायत करने गये तो वह उल्टे गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने थाना पहुंचकर रविवार को ही सीडीओ मांझी के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने और अपहृत लड़की को बरामद करने की मांग की हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

