अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय खरकाना के प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र ठाकुर बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उनके एक पैर की हड्डी टूट गई है. दुर्घटना की सूचना पर अन्य विद्यालयों के शिक्षक खरकाना गांव पहुंचे और जख्मी प्रधानाध्यापक को ऑटो द्वारा रेफरल अस्पताल लाया. जहां मेडिकल टीम द्वारा जख्मी एचएम जितेंद्र ठाकुर (40वर्ष) पिता चुन्नीलाल ठाकुर ग्राम तरगच्छा का प्राथमिक उपचार किया. फिर एक्स-रे के बाद बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी एचएम जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल बंद करने के बाद वे बाइक द्वारा घर लौट रहे थे. खरकाना गांव के तीखे मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पैर के उपर ही बाइक गिरने से हड्डी टूट गई. दुर्घटना की जानकारी पर शिक्षक सर्वजीत कुमार, ओमप्रकाश, विजय तुरी, मोनी कुमारी आदि ने जख्मी प्रधानाध्यापक को रेफरल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार कराया. सूचना पर काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. फिर उन्हें देवघर ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

