प्रतिनिधि, बौंसी मंदारहिल- भागलपुर रेल खंड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जाता है कि कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से कोलकाता की ओर जा रही थी. रेल खंड के पंजवारा हॉल्ट से आगे 43 /5 किलोमीटर के समीप नहर पुल पर एक बाइक सवार के द्वारा पटरी को क्रॉस करने का काम किया जा रहा था. इसी बीच बाइक सवार की ग्लैमर बाइक पटरी के बीच फंस गयी. रेलगाड़ी के चालक ने लगातार हॉर्न बजाकर बाइक को हटाने का इशारा भी दिया, लेकिन बाइक सवार के द्वारा बाइक हटाया नहीं जा सका. ट्रेन के चालक के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन रफ्तार की वजह से ट्रेन बाइक से टकरा गयी और उसे घसीटते हुए करीब 200 मीटर तक चली गयी. हालांकि ट्रेन को देखकर बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया. ट्रेन के चालक और रेलकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों की मदद से बाइक को पटरी से हटाया गया और ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. बताया जाता है कि इस दौरान करीब 10 मिनट तक ट्रेन वहां खड़ी रही. रेल पुलिस ने बाइक को जब्त कर मालिक की तलाश शुरू कर दी है. मालूम हो कि बाइक की टंकी में पेट्रोल था, लगातार घीसटने से आग लग सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था. मंदारहिल स्टेशन मास्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले से संबंधित मेमो आरपीएफ, जीआरपी व संबंधित विभाग को भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

