बौंसी. विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है. इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने रविवार को कटोरिया विधानसभा प्रत्याशी पूरनलाल टुडू के पक्ष में एक प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पार्टी के विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील की और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गंगा बह रही है. अश्विनी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने पिछले वर्षों में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए कई ऐतिहासिक योजनाएं चलायी है. इन योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंचा है और इसी विश्वास के बल पर पार्टी एक बार फिर जनसमर्थन हासिल करेगी. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन का कुनबा पूरी तरह बिखरा और असहाय दिखायी दे रहा है, जो एनडीए के विजय रथ को रोकने में कहीं से भी सक्षम नहीं है. तंज करते हुए उन्होंने कहा कि महागठबंधन मुंगरी लाल के हसीन सपने को देख रहा है. चुनाव के बाद तेजस्वी का ठिकाना काल कोठरी होगा. विरोधी दल केवल वोट की राजनीति करते हैं, जबकि उनकी पार्टी जनता के विकास और राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ काम कर रही है. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे, व्यावसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजू सिंह, अवधेश मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे. उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी और भाजपा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

