बांका/रजौन. रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित रजौन बाजार के प्रोफेसर कॉलोनी गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आध्यात्मिक रंगों से सराबोर होने लगा है. इसके पूर्व रजौन बाजार सहित आस पास के श्रद्धालु नर नारियों द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जेआईसीटी क्लब ऑफ रजौन के तत्वावधान में आयोजित कथा को लेकर गाजे-बाजे व रथ-घोड़े के बीच 251 कलशों के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा कथास्थल से निकलकर भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग होकर सर्वप्रथम बद्रीनारायण धाम कुटिया परिसर पहुंची, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सभी कलशों में पवित्र गंगाजल को भरकर मोदी हाट दुर्गा मंदिर भ्रमण करते कथा स्थल पहुंची. शोभायात्रा में आगे- आगे मुख्य यजमान सह आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अमित आर्या अपनी धर्मपत्नी नेहा आर्या, मां साधना देवी, बहन अनुप्रिया, अनुपम एवं मौसम सहित अन्य के साथ-साथ चल रहे थे, जबकि उनके पीछे रंग बिरंगी आकर्षक परिधानों में सजी-धजी महिलाएं एवं युवतियां अपने माथे पर कलश लेकर कतारबद्ध होकर राधे-राधे का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रही थी. वहीं कथावाचिका देवी पूजा आकर्षक रथ पर सवार होकर चल रही थी. कलश शोभायात्रा के पश्चात अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रकाश मंडल, सचिव अरुण मंडल, उपसचिव सुनील कुमार सिंह, उपकोषाध्यक्ष राजेंद्र साह, संरक्षक सदस्य प्रो. जीवन प्रसाद सिंह, प्रो. जयकुमार राणा, अवधेश कुमार झा, प्रमोद सिंह वेल्डन, मनोज कुमार सिंह, ओंकार सिंह, राजकुमार सिंह, पूर्व मुखिया घनश्याम सिंह, बद्री सिंह वानप्रस्थी, त्रिवेणी उर्फ बुलबुल सिंह, अजय सिंह, निरंजन कुमार सिंह आदि ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रद्धालुओं के सुख सुविधा का ख्याल समिति द्वारा रखा गया है. कथा को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

