पंजवारा. थाना क्षेत्र के गोविंदपुर टोला कुम्हराडीह में निर्मित मंदिर में संकटमोचन हनुमान जी की मूर्ति के स्थापना को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर सुबह ग्रामीणों ने मंदार पर्वत के तलहटी स्थित पापहारिणी सरोवर पहुंच वहां से विधिवत पूजन के बाद कलश में जल भर कर कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु भक्ति भजनों पर नाचते गाते हुए सबलपुर व विक्रमपुर मोड़ के रास्ते कुम्हराडीह पहुंचे. जहां गांव का भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में कलश रख कलश शोभायात्रा समाप्त हुई. इसके बाद गुरुधाम बौंसी के पंडितों की अगुवाई में मंदिर में हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आरंभ हुआ. इस अवसर पर अखंड रामधुन का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

