पंजवारा. जेपी संपूर्ण क्रांति मंच की एक बैठक बुधवार को पंजवारा में आयोजित हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार रजक ने की. बैठक में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष कांता प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष अधिकलाल यादव, जिला प्रधान सचिव अजयकांत मिश्रा, व्यवस्था प्रमुख शशिशेखर चौधरी, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, महिला जिला संयोजक साधना देवी, रिंकू देवी सहित उपस्थित अन्य सदस्यों ने जेपी आंदोलनकारियों से बातचीत करते हुए भूमिगत जेपी आंदोलनकारी सहित विभिन्न मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की. प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि 1974 में इमरजेंसी के दौरान जेपी आंदोलन में बांका जिला के तीन हजार से ज्यादा लोग जेल गये थे. जिनके द्वारा प्रांत में आवेदन दिया गया था. इसके आवेदन के सत्यापन का कार्य डीएम, एसपी और जेल अधीक्षक की एक कमेटी द्वारा किया जा रहा है. वहीं इसको लेकर जेपी संपूर्ण क्रांति मंच द्वारा बैठक के द्वारा भूमिगत जेपी सेनानियों को एकजुट किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द सभी जेपी सेनानियों को उचित सम्मान मिल सके. मौके पर सुरेश रजक, भुनेश्वर यादव, लक्ष्मी ठाकुर, बलदेव यादव सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है