बौंसी. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय शक्तिनगर बांका में नशा मुक्त भारत अभियान के अवसर पर हिंदी और अंग्रेजी निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार पांडे ने बताया कि बच्चों में अभी से ही नशा से होने वाले नुकसान की जानकारी देनी होगी, ताकि आगे चलकर इन चीजों से वह दूर रहें. यही वजह है कि रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ ही नशा मुक्त भारत अभियान के लिए यहां के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय से चांदन डैम तक मानव शृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश भी दिया. कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य ने बच्चों को एक वीडियो के माध्यम से शराब सहित अन्य नशा से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव को दिखाकर जागरूक किया. प्राचार्य ने बच्चों की सहभागिता पर खुशी जतायी और बताया कि बच्चों को सही दिशा निर्देशन से ही उन्हें नशे की बुराई से दूर रखा जा सकता है. मानव शृंखला का नेतृत्व प्रवीण कुमार विश्वकर्मा एवं एनसीसी कैडेट्स ने किया. इस अवसर पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र राय, पवन कुमार, शिवम पाण्डेय, संजीत कुमार, नवीन कुमार सिंह, दीपक राय, कुमारी पूजा, रिया जयता, लक्ष्मी, पूनम कुमारी, संतोषिनी नायक, सचिन कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

