25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने झांसा देकर कई ग्रामीण महिलाओं से तीन लाख का जेवर ठगा

ग्रामीण महिलाओं से तीन लाख का जेवर ठगा

प्रतिनिधि,रजौन

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अज्ञात महिलाओं द्वारा भोली-भाली ग्रामीण महिलाओं को कई तरह का प्रलोभन देकर ठगने का सिलसिला जारी है. इस ऑफर में क्षेत्र की कई महिलाओं ने अपना स्थाई जमा पूंजी गवां दी है. ताजा मामला सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के अमहारा हरचंडी पंचायत के श्यामबाजार, कोतवाली व अन्य गांवों में घटी है. जहां कुछ अज्ञात महिलाओं की टीम द्वारा ग्रामीण महिलाओं के साथ सब्जबाग दिखाकर करीब तीन लाख का जेवर लेकर फरार हो गयी है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों अज्ञात महिला के टीम गांव-गांव में घूम रही है. जो ग्रामीण क्षेत्रों की भोली-भाली महिलाओं को सब्जबाग दिखाकर पुराना बर्तन लेती है और दूसरे दिन नया बर्तन देकर जाती है. नया बर्तन पाकर ग्रामीण महिला खुश हो जाती है और उसके झांसे में आ जाती है. उसके बाद उस अज्ञात महिलाओं का खेल शुरू होता है. अब वो ठग महिलाएं लोगों से पुराने जेवर के बदले नया जेवर साथ ही फ्रीज, कूलर का ऑफर देकर लोगों को भ्रमित करती है. लोभ में कई महिलाओं ने अपना जेवर उस अज्ञात महिला को दे दिया. जिसके बाद वो अज्ञात महिला की टीम जेवर लेकर रफू चक्कर हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज किशोर का कहना है कि इस तरह के मामले हमारे संज्ञान में नहीं आया है. पीड़ित महिलाओं ने कोई आवेदन नहीं दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोभवश अज्ञात महिलाओं के चक्कर में ना पड़ें. ऐसे महिलाओं को पकड़कर रखें और पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें