शंभुगंज. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बांका नवदीप शुक्ला के निर्देश पर रविवार को क्षेत्र की कुर्मा पंचायत अंतर्गत चटमाडीह गांव के मतदान केंद्र संख्या एक व दो पर ग्राम संगठन सागर एवं वैष्णवी के जीविका दीदीयों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली के दौरान दीदियों ने ग्रामीणों को 11 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा मतदान के महत्व से अवगत कराया. जीविका दीदीयों द्वारा बैनर एवं स्लोगन जैसे “मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी” तथा “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट ज़रूर डालेंगे हम सहित अन्य स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने को लेकर मतदाता को प्रेरित किया एवं लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का संदेश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

