बाराहाट. बाराहाट में गुरुवार को प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमरेश चंद्र की अध्यक्षता में जीविका दीदीयों ने नशा मुक्त समाज निर्माण को लेकर शपथ ली. इस अवसर पर जीविका दीदीयों ने समाज में शराब सेवन व इसकी बिक्री नहीं होने देने की शपथ लेते हुए नशा मुक्त हो समाज हमारा का नारा दिया. जीविका दीदी प्रखंड क्षेत्र के गांवों में घूम-घूमकर लोगों को शराब के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए अथक प्रयास कर रही हैं. इस नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम को लेकर जीविका दीदियों के द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत स्लोगन व नारे लगाते हुए रैली निकाली गयी. इस अवसर पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जीविका दीदी ग्रामीण क्षेत्रों के टोले मोहल्ले में जाकर लोगों को नशा के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुए उन्हें जागरूक कर रही हैं. इस दौरान बाल विवाह तथा नशा मुक्ति अभियान के तहत रैली शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें दयानंद चौधरी, दामिनी कुमारी, रिंकू कुमारी, शिल्पी कुमारी, ममता कुमारी एवं कार्यरत कैडर एवं जीविका दीदियां मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

