शंभुगंज. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झखरा रोड में नहर मोड़ के समीप जनसुराज पार्टी कार्यालय का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन जनसुराज राज्य कोर कमेटी की सदस्य सुजाता वैद्य ने फीता काटकर किया. इसके पूर्व पार्टी कार्यालय के समीप राष्ट्रीय ध्वज का ध्वाजारोहण कर झंडे को सलामी दी गयी. पार्टी कार्यालय उद्घाटन के मौके पर जनसुराज नेत्री ने कहा कि यहां कार्यालय खुल जाने से अब पार्टी के कार्यों का संचालन में काफी सहूलियत होगी. संगठन जन-जन तक पार्टी के विचारधारा को पहुंचाने का काम लगातार जारी रखेगा. इस मौके पर पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष रामकुमार, प्रखंड महिला अध्यक्ष शांति शरण, विधानसभा प्रभारी कृष्ण कुमार उर्फ ललन जी, विधानसभा सह प्रभारी संजय कुमार सिंह, युवा संयोजक राकेश कुमार रजक, जिला सचिव अरविंद ईश्वर, अजित कुमार, रवि रंजन, राकेश कुमार, प्रियांशु कुमार, शीला देवी, सीमा नाजमी, नेपाली चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

