19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड समिति की बैठक में पेयजल, बिजली व विभागीय लापरवाही के मुद्दे हावी

प्रखंड समिति की बैठक में पेयजल, बिजली व विभागीय लापरवाही के मुद्दे हावी

नल-जल योजना, चापाकल मरम्मत, बिजली के जर्जर तार, अस्पताल निर्माण व पोषण सेवाओं पर हुई चर्चा बाराहाट. प्रखंड सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक का संचालन बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने किया. बैठक की शुरुआत पूर्व बैठक में लिये गए प्रस्तावों की समीक्षा से हुई, जिसमें कार्यों की धीमी प्रगति पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों, विशेषकर विभागीय तबादले के बाद खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित नहीं रहने पर प्रतिनिधियों ने कड़ा रोष प्रकट किया. सदस्यों ने कहा कि संबंधित अधिकारी के विरुद्ध शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जानी चाहिए. बैठक में मुख्य रूप से नल-जल योजना और चापाकलों की खराब स्थिति का मुद्दा छाया रहा. प्रतिनिधियों ने बताया कि कई वार्डों में नल-जल योजनाएं बंद पड़ी हैं. चापाकल महीनों से खराब है. पीएचईडी विभाग से शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार की प्रकृया शुरु नही की जा सकी है. सदस्यों ने कहा कि पूरे प्रखंड में पेयजल संकट की स्थिति गंभीर होती जा रही है. बैठक के दौरान मनरेगा लेखापाल से संबंधित आपत्तियों पर भी चर्चा की गयी. स्वास्थ्य सेवाओं पर जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास ने बताया कि कुपोषण को लेकर विभाग लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. लाभुकों को आवश्यक सहायता दी जा रही है. सबलपुर में अस्पताल निर्माण से जुड़े मुद्दे भी उठाए गए. सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराए जाने की शिकायत की. इस पर सीडीपीओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया. बैठक में राजस्व व विद्युत विभाग से संबंधित कई समस्याएं उठाई गयीं. समिति सदस्यों ने महुआ वार्ड छह व कुलड़िया में बिजली के टूटे तारों को दुरुस्त करने की मांग की. बिजली विभाग के उपस्थित अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा. पंसस मो एयाज ने मखनपुर के वार्ड तीन में जर्जर तार बदलने की मांग रखी. सबलपुर पंचायत के मतदाताओं के नाम ओरिया पंचायत में जोड़े जाने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बभनगामा पंचायत के मुखिया दिगंबर मंडल ने बताया कि रोस्टर के अनुसार नियुक्त कर्मी पंचायत सरकार भवन में उपस्थित नहीं होते. बैठक में बीपीआरओ ने जानकारी दी कि प्रत्येक पंचायत में विवाह मंडप निर्माण के लिए 13,200 वर्गफुट जमीन की पहचान की जाएगी. क्षेत्र में खराब पड़े सोलर उपकरणों की 72 घंटे में मरम्मत नहीं की जाती, तो शिकायत मिलने पर संबंधित राशि प्रतिदिन के अनुसार काटी जाएगी. पंजवारा पंचायत के मुखिया भोला पासवान ने पौधरोपण से जुड़े वेंडरों की मनमानी का मुद्दा भी सदन में उठाया. बैठक में विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel