चांदन. चांदन प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन कार्यलय के सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता बीएओ सौरभ सिंह ने की. कृषि गोष्ठी का विधिवत उद्घाटन सहायक निदेशक शस्य विपुल कुमार, आत्मा अध्यक्ष बासुकीनाथ दुबे एवं जिला से आये वैज्ञानिकों अजय कुमार दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस गोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के किसानों ने भाग लिया. किसान गोष्ठी में मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रख कर किसानों को मोटा अनाज पैदा करने को बढ़ावा देते हुए प्रेरित किया गया. जिसमें मडुआ, कोदो, ज्वार, बाजरा आदि शामिल हैं. इस क्रम में इसके पोषक तत्व के महत्व को साझा किया गया. साथ्ज्ञ ही खरीफ़ फसल में लगने वाले कीट, व्याधि की रासायनिक एवं जैविक पोस्टिसाईज के बारे में भी किसानों को अवगत कराया गया. इस मौके पर कृषि समन्वयक कुंजेश कुमार, मृत्युजय कुमार, शम्भु शरण, राजीव कुमार, आकाश राय, निर्मल कुमार, मोहसीना प्रवीन, सलाहकार सुरेश कुमार, रंजन कुमार, बालकृष्ण यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

